पैरालीगल वॉलिंटियर्स के लिए ट्रांसजेंडर दीवानी न्यायालय कार्यालय से करें संपर्क
बलिया। नरेंद्र पाल राणा अपर जनपद न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया ने बताया है कि दीवानी न्यायालय बलिया में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अन्तर्गत ट्रांसजेंडर को पैरालीगल वॉलिंटियर्स (पी०एल०वी०) के रूप में नियुक्ति किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। इच्छुक अभ्यर्थी (ट्रांसजेंडर) अपना आवेदन समस्त औपचारिताओं को पूर्ण करते हुए व्यक्तिगत रूप से कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में दिनांक 15.04.2023 सायं 05.00 बजे तक प्राप्त करा सकते है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन प्राप्त करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments