सीएचसी रेवती के चिकित्सकों की टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण
रेवती (बलिया):सीएचसी रेवती की आरबीएस ,पैथोलॉजी , नेत्र विभाग, बी एच डब्लू आदि की टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, सेनेटरी पैड वितरण, अन्य दवा, ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबिन, आँख आदि की जांच की । डॉ. बद्रीराज यादव ने बताया कि पानी जमा नहीं होने देना, मच्छरदानी का प्रयोग करना, साफ सफाई का ध्यान देना, उबला हुआ पानी पीना, मलेरिया की गम्भीर स्थिति बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है जो संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छरों के काटने से होती है । इससे बचने के लिए विश्व स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ ममता पांडेय, नेत्र परीक्षण अधिकारी शम्भू पाठक, एल टी बृज भान पांडेय बी डब्लू एच के अभय कुमार, अभिनव, अर्चना, चन्द्रशेखर ,कस्तूरबा गांधी की वाडेंन ममता सिंह आदि मौजूद रही।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments