Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नौनिहालो द्वारा निकाली स्कुल चलो रैली



  


मनियर बलिया । शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक  विधालय  सरवार ककरघट्टी  पर गुरूवार को स्कूल चलो रैली निकाली गयी ।रैली को प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार सिह  ने रवाना किया ।  रैली स्कुल से चलकर हर पुरवा सरवार , गंगापुर, विक्रमपुर दक्षिण ,  नावट न० 3 आदि गावों को  भ्रमण करते हुए पुन: स्कुल पर आकर समाप्त हो गयी । बच्चों ने शिक्षा संबंधी अनेक नारे लगाए ।बच्चों ने नारा लगाया कि , कोई न छूटे अबकी बार- शिक्षा है सबका अधिकार। घर घर दीप जलायेगे बच्चो को स्कुल में  नाम लिखाये ।एक भी बच्चा छुट्टा संकल्प हमारा टुटा ।भले ही  आधी रोटी खायेगें , स्कुल पढ़ने जरूर जायेगें ।पढ़ी लिखी नारी -हर घर घर की उजियारी आदि नारे लगाये गये । अध्यापकगणो ने बताया  कि यह अभियान पूरे महीने भर का कार्यक्रम निर्धारित है। बच्चों को शिक्षा के प्रति एवं संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार सिहं , सहायक अध्यापक अतुल कुमार , चमन लाल , शिक्षा मित्र जयप्रकाश राजभर,संजु देवी , सुनिता तिवारी ,आशा मंजु  देवी , रम्भावती देवी  सहित आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments