सांसद, विधायक ने विसुनपुरा ग्राम सभा में विभिन्न योजनाओं का संयुक्त रुप से किया लोकार्पण
रेवती ( बलिया):स्थानीय विकास खंड के विसनपुरा ग्राम पंचायत के प्रधान अर्जुन चौहान की दादी स्व. राजमुनी देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर विसुनपुरा के मां काली स्थान पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि विधायक केतकी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विसुनपुरा के प्रवेश द्वार, दशरथ चौहान के घर से जितेन्द्र चौहान के घर तक इन्टरलाकिंग कार्य, बब्बन चौहान के घर से रेलवे लाइन तक ढक्कन सहित नाली का निर्माण, कुवापीपर गांव में कुआं तथा सती माई के चबूतरा का जीणोद्धार आदि विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया गया गया। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि कहा कि स्व
राजमुनी देवी जीवन पर्यन्त आस पास के लोगों के सुख दुख व सेवा भाव के लिए सदैव समर्पित रहतीं थीं। विशिष्ट अतिथि विधायक केतकी सिंह ने ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की। सांसद विधायक द्वय द्वारा गांव में एक एक इंटरलाकिंग सड़क बनाए जाने की घोषणा की गई। इसके पूर्व सांसद, विधायक के साथ उपस्थित लोगों ने स्व. राजमुनी देवी की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। कौशल सिंह, सतेंद्र सिंह, मांडलू सिंह, अभिज्ञान तिवारी, संजय पाल आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments