एक ही परिसर में स्थित पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय से हजारों का सामान चोरी
रतसर (बलिया):स्थानीय चौकी क्षेत्र के अमडरिया गांव में बुधवार की रात एक ही परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन का ताला तोड़कर वहां से हजारों का सामान चोरी कर लिया है। सुबह स्कूल का ताला टूटा हुआ देखकर ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक, सचिव एवं ग्राम प्रधान को सूचना दिया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी अखिलेश नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। चोरों ने पंचायत भवन से प्रिंटर,यूएसबी,पावर सप्लाई कैमरा एवं समस्त केबल काटकर कर चोरी कर लिया। वहीं परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर वहां से गैस सिलिंडर, चुल्हा सहित रसोई का अन्य सामान भी उठा ले गए। इसकी लिखित तहरीर गड़वार थाने पर दे दिया गया है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments