पच्चीस हजार का ईनामीया अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायालय चालान
गड़वार(बलिया):थाना पुलिस को गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे से सम्बंधित पच्चीस हजार के ईनामीया अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह मय फोर्स सहित शुक्रवार को संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की तलाशी में जुटे थे।इसी बीच मुखबिर सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के खरहाटार निवासी अभियुक्त अशरफ नट पुत्र धुरी नट को गड़वार कस्बा के त्रिकालपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया व न्यायालय चालान कर दिया।उक्त गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद के बांसडीह,गड़वार थाना पर गैंगेस्टर सहित विभिन्न आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज था व अभियुक्त पर पच्चीस हजार रुपए का ईनाम था।अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल संदीप यादव,शत्रुध्न यादव,मानीचन्द्र यादव,का.जितेंद्र पाल, सर्वेश यादव रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments