Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गृहिणियों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन




दुबहड़। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ओझा कछुआ में सोमवार को डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु ब्लॉक मिशन मैनेजर हरीश पांडेय के नेतृत्व में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लॉक मिशन मैनेजर श्री पांडेय ने उपस्थित महिलाओं को शासन द्वारा नियुक्त की गई बीसी सखी द्वारा बैंकिंग लेनदेन के बारे में विधिवत बताया। बताया कि किसी भी महिला को अपने किसी भी बैंक के खाते में वित्तीय लेनदेन के लिए अब बैंक नहीं जाना पड़ेगा। एसएचजी संतोष गौतम एवं दिनेश पांडेय ने उपस्थित बीसी सखी एवं महिलाओं को डिजिटल लेनदेन के क्रिया-प्रक्रिया के बारे में विधिवत बताया। बीसी सखी प्रीति दुबे ने बताया कि शासन का यही उद्देश्य है कि महिलाओं को अपने वित्तीय लेनदेन के लिए बैंक नहीं जाना पड़े। जिसके कारण महिलाओं को समय, श्रम एवं पैसे की भी बचत होगी। कहा कि वित्तीय लेनदेन के अलावा शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ भी बीसी सखी द्वारा घर पर बैठी महिलाओं को प्रदान किया जाता है। 

इस मौके पर कुलदीप दुबे, फुल कुमारी देवी, शैल कुमारी देवी, गुड़िया देवी, संजू देवी, रामावती राजभर, नीतू देवी, रीता देवी, बबीता देवी, मनोरमा देवी, रूपा देवी, आशा देवी, सुशीला देवी, जोसन देवी, सुशीला देवी, चिंता देवी


आदि उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments