नहीं रहे आर्यसमाज मनियर के अध्यक्ष शम्भुलाल श्रीवास्तव
मनियर बलिया । आर्यसमाज मनियर के अध्यक्ष व उतर रेलवे कामर्शियल कन्ट्रोल के पद से सेवा निवृत मनियर कस्बा के वार्ड न० 3 निवासी शम्भुलाल श्रीवास्तव 97 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बाबुनन्दन लाल का निधन शुक्रवार को हेरीटेज हास्पिटल वराणसी में हो गया ।बताया जाता है वे काफी दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके कारण उनका इलाज उक्त हास्पिटल में चल रहा था उनके निधन का समाचार मिलते ही शोक की लहर दौड़ गयी ।दरवाजे पर शोक संवेदना प्रगट करने वालो का ताता लगा रहा । उनका अन्तिम संस्कार हरिशचन्दघाट वराणसी मे किया गया मुख्ग्नि बडे़ पुत्र राजेश कुमार श्रीवास्तव ने दी वे अपने पिछे पत्नि शैल देवी पुत्र आलोक कुमार श्रीवास्तव , पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित पुरा भरा परिवार छोड़ गये ।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments