अग्नि पीड़ितो के लिए देव दूत बन आए रेड क्रॉस बलिया के सदस्य
*बलिया* - बैरिया तहसील अंतर्गत गोपालनगर तथा गोपालनगर ताड़ी के 90 अग्निपीड़ित परिवारों को रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया।
बताते चलें कि दिनांक 18/04/2023 को गोपालनगर ताड़ी गांव के हरिजन बस्ती में कतिपय कारणों से 90 परिवारों का आशियाना ,घर गृहस्थी का समान एवं मवेशी आग की चपेट में आ गए जिससे उनका भारी नुकसान हो गया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी/ अध्यक्ष IRCS बलिया के निर्देशन के क्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी /सचिव IRCS बलिया डॉ आनंद कुमार एवं अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में गोपालनगर ताड़ी एवं गोपालनगर दोनों गांवों के कुल 90 परिवारों को रेडक्रास सोसायटी बलिया द्वारा राहत सामग्री वितरित की गई। जिसमें प्रति परिवार किचेन सेट 1 , तिरपाल , हाइजीन किट , कॉटन कम्बल , धोती 2 , साड़ी 2, अंडरगारमेंट्स 2 , टीशर्ट, फ्रॉक 2, बाल्टी सेट , साबुन एवं मास्क दिया गया।
रेडक्रास बलिया के संरक्षक सदस्य माननीय जितेंद्र सिंह ( मंजीत साड़ी एवं रेस्टोरेंट) के द्वारा सभी 90 परिवारों को ब्रेड का पैकेट दिया गया।
अपर जिलाधिकारी बलिया ने इस दौरान रेड क्रॉस बलिया की सराहना करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी मानव कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहती है तथा उन्होंने उपस्थित लोगों को आपदा से सावधान रहने के लिए भी कहा। इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने रेडक्रास बलिया की पूरी टीम का धन्यवाद भी किया।
रेडक्रास उत्तर प्रदेश के उप- सभापति अखिलेन्द्र शाही ने इस दौरान उपस्थित लोगों को रेडक्रास सोसायटी के द्वारा समाज मे किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया।
आयुष्मान भारत योजना के जिला शिकायत प्रबंधक अनुपम सिंह जी ने योजना के सम्बंध में लोगो को विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र , तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, नयाब तहसीलदार अजय सिंह, उप सभापति बलिया रेडक्रास विजय कुमार शर्मा , जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पांडेय, सरदार सुरेंद्र सिंह , DPO नमामि गंगे सलभ उपाध्याय, मंडल प्रभारी गोरखपुर IRCS अजय मोहन सिंह , सूचना अधिकारी अनुराग रंजन , ग्राम प्रधान अर्जुन यादव, अभिषेक राय , नंदिनी सिंह , मंटू शाहनी , पंकज कुमार , ओमकार नाथ सिंह , खुश्बू सिंह , गुड़िया , मंटू , राधेश्याम , मनोज यादव क्षेत्रीय लेखपाल राजू , SHO रेवती व रेडक्रास बलिया के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments