Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मेधावीयों का किया सम्मान



 



दुबहर (बलिया)- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संपन्न हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावीयों का सम्मान भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय पर संपन्न हुआ।

हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त सत्यम पांडेय, द्वितीय स्थान प्राप्त दीपक पाठक तथा इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त अंजलि , द्वितीय स्थान प्राप्त अंकित वर्मा को क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत कुमार ने माल्यार्पण कर व उपहार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत कुमार ने कहा कि कठिन परिश्रम व लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

यशोदा देवी बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश पाठक ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डीएन प्रसाद, मृत्युंजय चंद ,वाई के गिरी ,अनीश कुमार, विमलेश कुमार, प्रशांत ,रोहित, अरविंद पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट - नितेश पाठक

No comments