घरभरन बाबा मेला का कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया उद्घाटन
रेवती (बलिया) :क्षेत्र में प्रसिद्ध घरभरन बाबा स्थल पर पहुंच कर प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने बृहस्पतिवार की अपराह्न स्थान पर लगने वाले तीन दिवसीय मेला का तथा प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी संस्था के द्वारा आध्यात्मिक प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करने के पश्चात बाबा तथा अश्वकामिनी माता का दर्शन व नमन किया। इस अवसर पर घरभरन बाबा सेवा समिति के द्वारा बाबा के स्थान के विकास हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया।
मेला परिसर में प्रवेश करने के पश्चात मंत्री ने घरभरन बाबा तथा अश्वकामिनी माता के दरबार में पहुंच कर नमन एवं वंदन किया।पश्चात इसके उन्होंने प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी संस्था के आध्यात्मिक प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया जहां बहन पुष्पा ने मंत्री को स्मृति चिह्न भेंट कर अंग वस्त्रम से सम्मानित किया। घरभरन बाबा सेवा समिति के द्वारा समिति के अध्यक्ष महावीर तिवारी तथा पुजारी सुखारी राजभर के नेतृत्व में मंत्री का स्वागत इक्यावन किलो का माला पहना कर किये जाने के पश्चात बाबा के स्थान के विकास के मद्देनजर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन लेने के पश्चात मंत्री ने भाजपा मंडलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह से कहा कि ज्ञापन के विकास सम्बन्धित बातों तथा रेवती पचरुखिया मार्ग से बाबा स्थान तक के मार्ग के निर्माण के बारे में आप अपने पैड पर लिख कर भेज दें। मेला में निर्मित अखाड़े में दंगल का भी आयोजन हुआ जिसमें पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। इस पर ओम प्रकाश कुंवर "मुन्नू", राहुल चौबे, मनोज पाल, संतोष यादव, ऋतिक यादव,विनोद राजभर, सतेन्द्र सिंह, अर्जुन चौहान आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments