मोदी सरकार कांग्रेस के विपक्ष की भूमिका को दबाने का कार्य कर रही है ... मनोज तिवारी
जलालपुर |मोदी सरकार कांग्रेस के विपक्ष की भूमिका को दबाने का कार्य कर रही है, उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव मनोज तिवारी ने कही. वे जलालपुर दुर्गा मंदिर परिसर मे प्रेस कांफ्रेंस मे बोल रहे थे|उन्होंने कहा कि यह निरंकुश सरकार ,अडाणी एवं अंबानी को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। आम जनता के ऊपर अत्याचार कर भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी व महंगाई से मुद्दा भटका रही है| इतना ही नही उन्होंने कहा की जनता से जबरन कर वसूलने का कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि माननीय कोर्ट द्वारा तीस दिनों के भीतर अपील देने के वावजूद 24 घंटे के अंदर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर आवास खाली करने को लेकर दबाव बना रही है |इसके वावजूद सरकार द्वारा राहुल गांधी को गिरफ्तार करने की साजिश भी रची जा रही है| सरकार सभी विपक्ष को समाप्त करना चाहती है ।उन्होंने बताया कि आगामी आठ अप्रैल को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से विरोध किया जाएगा वही निर्धरित कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस भी निकाल विरोध प्रदर्शन की जाएगा|
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर राम ,जिला कांग्रेस महासचिव विमलेंद्र द्विवेदी, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव आजाद ब्रजेंद्र प्रभुनाथ सिंह,अशोक सिंह ,तुलसी राम, चंद्रमा प्रसाद यूथ कांग्रेस कमेटी ,प्रशांत कुमार तिवारी, भूपेंद्र सिंह सनीष कुमार सिंह आदि भी मौके पर उपस्थित थे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments