वर्तमान परिस्थितियों में निषाद समुदाय ठोकर खाने को मजबूर : जैनेन्द्र पाण्डेय
रतसर (बलिया):प्रभु श्रीराम जीवन का भव सागर पार करते है। निषाद राज जी महाराज ने प्रभु श्री रामजी को नदी पार करा कर जो कार्य किया वह अनुकरणीय है। उक्त बातें स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव में बुधवार को निषाद राज गुह महाराज जी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित सभा में फेफना विधान सभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जैनेन्द्र पाण्डेय " मिंटू " ने कही। उन्होंने बताया कि आजाद भारत में सबसे पहले निषाद समुदाय को कैबिनेट मंत्री बनाने का कार्य पूर्व प्रधान मंत्री श्री मती इन्दिरा गांधी ने किया। मछुआ समुदाय को मछली पालन और बालू,पोखर पर अधिकार देने का कार्य कांग्रेस के शासन काल में हुआ। आज सरकार सिर्फ झुनझुना पकड़ा कर ठगने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर सोनम विन्द ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में निषाद समाज उचित भागीदारी पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। सिर्फ लालीपाप दिखाकर वोट लेने का कार्य किया जा रहा है। निषाद समाज को प्रियंका गांधी जी ने विधान सभा चुनाव में उचित भागीदारी दी। बाकी अन्य पार्टियों ने मछुआ समुदाय के लोगों को छलने का कार्य किया। आने वाले समय में महाराज निषाद जी की जयन्ती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी। इस अवसर पर हीराराम, वशिष्ठ विंद,गुड्डू विंद,अभिराम विंद,संतोष,रमाकांत, धनावती देवी,उमा देवी, राजकुमारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राजेश कुमार विंद एवं संचालन पीसीसी के सदस्य कन्हैया पाण्डेय ने किया ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments