रेवती दत्तहा संपर्क मार्ग पर बीच सड़क गिट्टी फैलने से राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें
रेवती (बलिया):नगर के बीज गोदाम से जोड़ा पुल तक निर्माणाधीन आरसीसी बड़े नाला के कार्य शुरू होने के चलते दत्तहा मार्ग पर बीच सड़क गिट्टी फैलने से उक्त मार्ग से आने जाने वाले बाईक सवार व पैदल आने जाने वाले राहगीरों को काफी पऱेशानी झेलनी पड़ रही है।
नगर के वार्ड नं 15 व बीजगोदाम से बाड़ीगढ जोड़ा पुल तक आरसीसी बड़े नाला का कार्य चल रहा है। ठेकेदार के कर्मियों द्वारा दत्तहा मार्ग पर छोटी पुलिया के समीप बीच सड़क पर गिट्टी फैला कर छोड़ दिया गया। इस मार्ग से टीएस बंधा के तटवर्ती दर्जनों गांवों के बच्चें कस्बे में स्कूल व कोचिंग करने आते हैं। दियरांचल का लाईफ लाईन होने से हर समय लोगों का आवागमन रहता है। गिट्टी के चलते बाईक व साईकिल से आने वाले बच्चों तथा ई रिक्शा सवार राहगीरों को काफी पऱेशानी झेलनी पड़ रही है। सभासद प्रतिनिधि संजय गोंड ने बीच सड़क पर पड़े गिट्टी को सड़क के किनारे लगवा कर निर्माण कार्य कराने की मांग नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से की है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments