Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तारों के टकराने से लगी आग


 

हल्दी बलिया।क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र सोनवानी पर वृहस्पतिवार के दिन तेज हवा के कारण तारों के एक दूसरे में टकराने से निकली चिंगारी से आग लग गयी।आग लगते ही अफरा-तफरी मच गया। वहीं तेज पछुआ हवा होने के कारण आग विकराल रूप लेने लगी लेकिन वहा उपस्थित स्टॉप व आस-पास के लोगों की सूझ-बूझ से आग पर तुरंत ही काबू पाया गया।बता दे कि इस उपकेन्द्र  पर आवास से लेकर सभी विद्युत मशीने पुराने व जर्जर हो चुके है।साथ ही फिडर से लेकर क्षेत्र में फैले सभी एलटी व एचटी तार इतने जर्जर हो चुके है कि हल्की हवा बहने पर भी टूट कर गिर जाते है।जिसके कारण आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है।वही इस तप्ती गर्मी में क्षेत्रीय जनता को बिना बिजली के रहना पड़ता है। लोग गर्मी से बिलबिला रहे है।लेकिन कोई उच्च अधिकारी इसकी सुधि नही ले रहा है।जिसको लेकर जनता में काफी आक्रोश है।लोगो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल विद्युत व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है।

रिपोर्ट सुनील कुमार द्विवेदी

No comments