जिलाधिकारी के सामने हुई गेहूं की क्राप कटिंग
बलियाः सदर तहसील क्षेत्र के जीराबस्ती गांव में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की उपस्थिति में क्राप कटिंग का शुभारम्भ हुआ। जिलाधिकारी के सामने चार किसानों के खेत से गेहूं की क्राप कटिंग कर उत्पादकता जांची गयी। फसलों के उत्पादन तथा उत्पादकता का अनुमान का सही आकलन करने के उद्देश्य से राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों द्वारा भारत सरकार के सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से क्राप कटिंग के निर्देश प्राप्त थे।
रैण्डम आधार पर जीराबस्ती में चार किसानों के खेत का चयन हुआ। दस मीटर के समबाहु त्रिभुज के आकार में घेरा बनाकर फसल की कटिंग करायी गयी और मढ़ाई कर उत्पादकता देखी गयी। रैण्डम आधार पर चयनित चारों के किसानों के खेत से क्रमशः 9.165 किग्रा, 13.680 किग्रा, 7.610 किग्रा तथ्ज्ञा 12.970 किग्रा गेहूं निकला। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसी के जरिए फसल के उत्पादन व उत्पादकता का सही आकलन किया जाता है। इस कार्य में कानूनगो-लेखपाल पूरी गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित कराएंगे। इस अवसर पर सांख्यिकी अधिकारी शोभनाथ, नायब तहसीलदार शैलेश यादव व संत विजय सिंह, लेखपाल विनय दूबे, कानूनगो तारकेश्वर सिंह व वहां के स्थानीय किसान मौजूद थे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments