Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

माले कार्यकर्ताओ ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडियो पंचायत मनियर को सौंपा



मनियर बलिया।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 अप्रैल बृहस्पतिवार को ब्लॉक मुख्यालय मनियर पर पहुंचे ।चुनाव आचार संहिता को देखते हुए माले कार्यकर्ताओं ने धरना कार्यक्रम को निरस्त किया।भाकपा माले नेता श्री राम चौधरी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एडीओ पंचायत मनियर को सौंपा ।भाकपा माले नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि कथित रूप से प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत मूल्य 23% बढ़ाने के प्रस्ताव को तुरंत वापस लिया जाय। बिजली बिल माफ किया जाय और गैस का दाम हाफ किया जाय। सभी गरीबों द्वारा स्वयं सहायता समूह ,माइक्रोफाइनेंस कंपनियों एवं सूदखोरों से लिए गए सभी कर्जा माफ किया जाय।ग्रामीण गरीबों पर बुलडोजर चलाने पर तत्काल रोक लगाया जाय।जी एस बंजर पर बसे क्षेत्र में बरसों से बसें गरीबों को पट्टा देकर नियमितीकरण किया जाय। मनरेगा में 200 दिन का काम व600 रुपये मजदूरी दिया जाय।  शहरी गरीबों के लिए भी रोजगार गारंटी कानून बनाया जाय। प्रदेश में बढ़ते दलित उत्पीड़न पर रोक लगाया जाय। हरिजन उत्पीड़न एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू किया जाय आदि ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री राम चौधरी, लाल साहब , बसंत कुमार सिंह उर्फ मुन्नी सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राधेश्याम चौहान, लीलावती, अशोक राम, हरि नारायण प्रजापति, कमलावती गोंड़ सहित आदि लोग रहे।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments