रतसर नगर पंचायत से भाजपा ने विजय गुप्ता को बनाया प्रत्याशी
रतसर(बलिया):भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहु की अनुमति से नगर पंचायत रतसर से भारतीय जनता पार्टी ने विजय गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। बताते चले कि विजय गुप्ता इसके पूर्व गड़वार ब्लाक के ब्लाक प्रमुख के पद पर भी आसीन रहे। साथ ही उन्होंने नगर पंचायत रतसर को नगर निकाय घोषित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नगर निकाय चुनाव में सपा ने अपने सभी आवेदकों को चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र रूप से छूट दे दिया है जबकि बसपा एवं भासपा ने अपने प्रत्याशी मैदान में पहले ही उतार चुकी है। पहली बार नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष का सेहरा किसके सिर पर बंधेगा । यह तो 13 मई को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments