पकड़ी धाम से मिली औषधि तो ठीक हुई अनोखी बीमारी
बलिया। आज भी प्रकृति कई ऐसे गूढ़ रहस्य हैं, जिसे सुलझाने में विज्ञान और मेडिकल साइंस को लोहे के चने चबाने पड़ते हैं, लेकिन इन गुढ़ रहस्यों और इनसे उपजी समस्याओं का समाधान पकड़ी धाम स्थित मां काली के मंदिर में भक्तों की हाजिरी लगाने मात्र से हो जाता है। कुछ ऐसा ही वाकया गाजीपुर जिले के गहमर निवासी विनीत शर्मा के पुत्र को जन्म से ही एक अजीबो गरीब बीमारी ने जकड़ लिया था। जिसके कारण उनका पुत्र न चल पाता था,न बोलता था और ना ही उसे ठीक से सुनाई देता था। इसे देख विनीत और उनकी पत्नी काफी परेशान रहते थे। उन्होंने अपने पुत्र का दिल्ली के एम्स, उत्तराखंड, देहरादून, रांची समेत कई बड़े अस्पतालों में उपचार कराया, लेकिन पुत्र की बीमारी ठीक नहीं हुई।
अंत में किसी के सुझाव पर दोनों ने पकड़ी धाम में स्थित मां काली के मंदिर में हाजिरी लगाई और मां के दरबार में अपनी व्यथा पुजारी राम बदन भगत को सुनाई। पुजारी द्वारा दी गई औषधियों और जड़ी-बूटी के सेवन के उपरांत आज विनीत का पुत्र उस अजीबोगरीब बीमारी से निजात पाकर हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहा है।
डेस्क
No comments