Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हेमंत यादव हत्याकांड मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार




 

बलिया:शहर कोतवाली क्षेत्र के सतीश चंद्र कॉलेज के पास छात्र नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों का नाम रीतेश चौरसिया, रोहित चौरसिया, संदीप सिंह, राजदीप सिंह,  वाईएन तिवारी, शिवाजी पांडेय, कृष्णा तिवारी है। मामले मैं मुख्य अभियुक्त शिप्रांत सिंह गौतम अभी भी फरार है।

पकड़ी थाना क्षेत्र के धरसरा गाँव निवासी मनराज यादव जो कि भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उनके दूसरे नम्बर का पुत्र हेमंत यादव 22 वर्ष  टाऊन डिग्री कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था। वह जनपद मुख्यालय के देवकली के अपने निजी आवास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। साथ छात्र संघ के लिए होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तैयारी भी कर रहा था। परिजनों की माने तो सोमवार को ही अपने घर धरसरा से बलिया गया हुआ था। मंगलवार की सुबह की पाली में वह सतीशचन्द्र महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए गया था। सूत्रों की माने तो ज्यों ही वह परीक्षा देकर वह परीक्षा केंद्र से बाहर निकला तो पहले से ही घात लगाए युवकों ने क्रिकेट बैट एवं हॉकी डंडों से उसपर हमला कर दिया। इस दौरान बीचबचाव करने गए जीराबस्ती निवासी आलोक यादव को भी बदमाशों ने मारपीट दिया। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाने के बाद दोनों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। आनन—फानन में हेमंत यादव के परिजन उसे मऊ के किसी निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मां दुर्गावती देवी का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक युवक तीन भाइयों में से दूसरे नम्बर पर था। बड़ा भाई सचिन यादव, बलवंत यादव 18 वर्ष बलिया ही रहकर पढ़ाई करते हैं। आलोक यादव का इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट डेस्क अखंड भारत बलिया

No comments