Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कायाकल्प अवार्ड में अव्वल आई सीएचसी रतसर टीम को सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


 




रतसर (बलिया):स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प एवार्ड के लिए चयनित किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बलिया स्वास्थ्य विभाग लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रहा है। कायाकल्प अवार्ड में चयनित होने के बाद सीएमओ बलिया डा० जयंत कुमार ने अपनी पूरी टीम और अधीनस्थ कर्मचारियों इसके लिए बधाई दी है। शनिवार को स्थानीय सीएचसी पहुंचकर अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर सहित सात सीएचओ को अपने हाथों लैपटाप देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि कायाकल्प योजना के अन्तर्गत आठ थीमेटिक एरियाज होते है। इसमें मुख्य चिकित्सालय की बिल्डिंग का रखरखाव, फर्नीचर का रखरखाव और साफ सफाई, चिकित्सालय के दस्तावेज का रखरखाव,इंफेक्शन कंट्रोल,बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन,हाईजीन प्रमोशन,मरीज के प्रति डाक्टर और अन्य स्टाफ का व्यवहार शामिल होता है। एवार्ड प्राप्त करने के बाद अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि सभी डाक्टर,स्वास्थ्य कर्मियों की टीम प्रबंधन की वजह से अवार्ड हासिल हुआ है। लैपटाप पाने वाले सीएचओ में दीपिका पंत,शशिकला,रीना यादव,सरोजनी,द्रोपदी, किरन एवं चन्दन कुमार शामिल थे।इस अवसर पर डा०अमित वर्मा,बीपीएम आशुतोष सिंह,बीसीपीएम अनिल कुमार,बैम मनीष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments