गड़वार पुलिस को मिली सफलता,चोरी के माल के साथ पांच शातिर चोर गिरफ्तार
गड़वार(बलिया):पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देश पर अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस को पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।चोरों के कब्जे से पुलिस ने एक पेटी 8पीएम शराब 180एमएल में कुल 48ट्रेटा पैक, एक अदद डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर मय हार्ड डिस्क व दो हजार पांच सौ सत्तर रुपया नगद बरामद किया है।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आरके सिंह मय हमराह थाना क्षेत्र के खरहाटार नर्सरी के पास से मुखबिर सूचना के आधार पर फुलवरिया थाना बाँसडीहरोड निवासी पांच शातिर चोर प्रदीप गोड़ पुत्र परशुराम प्रसाद,विक्की कुमार गोड़ पुत्र रामेश्वर गोड़, अनुपम सिंह पुत्र अरविंद सिंह,पवन कुमार गोड़ पुत्र योगी गोड़ व अनीश कुमार गोड़ पुत्र पंचदेव गोड़ को गिरफ्तार कर लिया।उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से गत 19अप्रैल को कस्बा के त्रिकालपुर मोड़ पर स्थित मॉडल शाप अंग्रेजी बियर की सरकारी दुकान से चोरी गया माल भी बरामद हुआ।अभियुक्तों पर थाने पर मु.अपराध संख्या 104/2023 धारा 457,380 व 411के तहत मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी आरके सिंह के साथ उप निरीक्षक अखिलेश नारायण सिंह,का.राकेश कुमार,राहुल यादव,हरिकेश यादव,अरुण यादव रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments