चोरों ने मोटरसाइकिल पर हाथ साफ किया
मनियर बलिया।क्षेत्र के चन्दायर गांव स्थित डीह पर शनिवार की रात मोटरसाइकिल खड़ा करके खेत में भूसा बनवाने जाना एक युवक को महंगा पड़ गया ।चोरों ने मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा निवासी शिवजी यादव पुत्र रामायण यादव अपनी बाइक चंदायर डीह पर खड़ा करके शनिवार की रात 11 बजे खेत में भूसा बनवा रहे थे । भूसा बनवा कर वापस लौटते समय देखा कि जहां मोटरसाइकिल यूपी 60डब्लू 4485 खड़ा किए थे वह वहां नहीं थी ।काफी खोजबीन की लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली। पीड़ित ने इसकी सूचना रविवार के दिन मनियर पुलिस को दे दी।पुलिस छान बिन में जुटी हुई है ।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments