Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां आग लगी की घटना में गेहुँ व भुसा जलकर कर राख



 


मनियर बलिया ।ट्यूवेल के इंजन से चिटकी चिंगारी से लगी आग में   गेहँ व भुसा जलकर राख हो गया । मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के पुरब टोला निवासी रबि गोड़ का वार्डन० 3 के नवका बाबा ढाला के पास डेरा पर  डीजल इंजन से पानी चला रहे थे इंजन से चिटकी चिंगारी से मड़हे मे आग पकड़ लिया देखते ही देखते  डेरा पर रखा धर्मेन्दर गोड़ सतेन्दर गोड़ रबि गोड़ मुकेश गोड़ का गेहुँ व भुसा सब कुछ जल कर राख हो गया   हो हल्ला मचाने पर जुटे लोगो ने किसी तरह से आग पर काबु पाया

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments