Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी जिले की 12 नगर निकायों की मतगणना




बलिया: नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा से लेकर अन्य तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं। आज (13 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सम्पन्न होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मतगणना स्थलों की जानकारी देते हुए बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगरपालिका परिषद, बलिया की मतगणना मंडी समिति तिखमपुर के सीमेंटेड शेड संख्या 01 में, नगर पंचायत चितबड़ागांव की मतगणना मंडी समिति तिखमपुर के सीमेंटेड शेड संख्या-2 (उत्तरी) में तथा नगर पंचायत रतसर कलां की मतगणना मंडी समिति तिखमपुर के सीमेंटेड शेड संख्या-2 (दक्षिणी) में होगी। 


उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद रसड़ा की मतगणना रसड़ा तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में तथा नगर पंचायत नगरा की मतगणना रसड़ा तहसील परिसर के सभाकक्ष (प्रथम तल पर) में होगी। इसी प्रकार नगर पंचायत सिकंदरपुर की मतगणना जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर पर तथा नगर पंचायत बेल्थरा रोड की मतगणना जीएमएएम इंटर कॉलेज बिल्थरा रोड में होगी। बाँसडीह तहसील क्षेत्र के अंतगत आने वाली नगर पंचायत बाँसडीह की मतगणना बाँसडीह इंटर कालेज मुख्य हाल में, नपं सहतवार की मतगणना बाँसडीह इंटर कालेज के कक्ष संख्या-5 के सामने गैलरी में, नपं रेवती की मतगणना बाँसडीह इंटर कालेज अध्यापक गण कक्ष के सामने गैलरी में तथा नगर पंचायत, मनियर की मतगणना बाँसडीह इंटर कालेज के कक्ष संख्या-7 के सामने गैलरी में होगी। नपं बैरिया की मतगणना बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज, बैरिया  में होगी।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments