परमानंद के डेरा गांव के यादव व पासवान बस्ती में लगीं आग से 15 लोगों की डेढ़ दर्जन रिहायशी झोपडिया जलकर नष्ट
रेवती ( बलिया):स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानंद के डेरा गांव के यादव व पासवान बस्ती में मंगलवार को दिन में अज्ञात कारणों से लगीं आग से 15 लोगों के डेढ़ दर्जन रिहायशी झोपड़ीयां जल कर नष्ट हो गई। इस आग के चलते सीता देवी की एक भैंस व एक पड़ीया तथा प्रधान गोंड की एक भैंस झुलस गई है। वकील गोंड का दो तथा पशुपति गोंड का चार सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया।
बुधवार को दिन में ढ़ाई बजे दिलीप यादव के घर से आग की लपटें निकलनी शुरू हुई। जो देखते देखते पूरी बस्ती में फैल गई। गांव वालों व फायर ब्रिगेड के प्रयास के बावजूद दिलीप यादव, प्रधान गोंड, भुनेश्वर यादव, पशुपति गोंड, वकील गोंड, मुन्ना यादव, प्रभावती देवी, मुकेश गोंड,चंदन गोंड आदि 15 लोगों के प्लानी की रिहायशी झोपड़ीया सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments