27 मई को होगा,नगर पंचायत रेवती की निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह
रेवती ( बलिया):नगर निकाय चुनाव के बाद शासन स्तर से अध्यक्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित कर दिया गया है। तीसरी बार हैट्रिक के साथ निर्वाचित अध्यक्ष जयश्री पांडेय को 27 मई को, अपराह्न 3 बजें एस डी एम बांसडीह राजेश गुप्ता द्वारा शपथ दिलाया जाएगा। नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल सिंह ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का कार्य चल रहा है । समाजसेवी कनक पांडेय ने समस्त नागरिकों से शपथ ग्रहण समारोह में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments