Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विनिर्माण प्रतिष्ठान 31 मई तक दाखिल करें वार्षिक रिटर्न




बलिया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया है कि जिले के समस्त विनिर्माण प्रतिष्ठान वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक रिटर्न (डी-1 प्रारूप) 31 मई तक फोस्कोस पोर्टल (Foscos Portal) के माध्यम से दाखिल करें। इससे राइस मिलर, नमकीन, कचरी, बेवरेजेज, मिल्क, पेय जल पैकेजिंग व अन्य रिलेबलर रिपैकर निर्यातक श्रेणी के प्रतिष्ठान आच्छादित होंगे।


उन्होंने बताया कि रिटर्न केवल आनलाइन दाखिल होगा। आनलाइन रिटर्न दाखिल किये जाने के लिए वेवसाइट https://foscos.fssai.gov.in पर अलग-अलग प्रतिष्ठानो के लिये अलग-अलग रिटर्न दाखिल किया जायेगा। वार्षिक रिटर्न ई-मेल या व्यक्तिगत रूप से स्वीकार नहीं होगा। वार्षिक रिटर्न 31 मई 2023 तक दाखिल नहीं होने की स्थिति में प्रतिदिन सौ रुपया विलम्ब शुलक ऑनलाइन देना होगा।


वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये अधिकतम बिलम्ब शुल्क वार्षिक लाइसेन्स शुल्क का पांच गुना देय होगा। वार्षिक रिटर्न दाखिल किये बिना लाइसेन्स का नवीनीकरण नहीं हो सकेगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नम्बर कॉल @ 1800112100 एवं ई-मेल helpdesk.foscos.fssai.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।


रिपोर्ट  त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments