चाकू लगने से 32 वर्षीय युवक घायल
रेवती ( बलिया):नगर के गुदरी बाजार में बुधवार को दिन में चाकू लगने से सभासद प्रत्याशी अनिल भारती का 32 वर्षीय छोटा भाई रणजीत भारती गंभीर रूप से घायल हो गया।
वार्ड नं एक के सभासद प्रत्याशी अनिल भारती का भाई रणजीत भारती बुधवार को दिन में डेढ़ बजे बीएलओ जयसिंह से मतदाता पर्ची ले रहा था। इसी बीच वार्ड निवासी गोविंद भारती अचानक आकर रणजीत के गर्दन व पेट में चाकू से प्रहार कर फरार हो गया। आस पास के लोगों ने उसे सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उसका उपचार किया गया। रणजीत के भाई अनिल भारती ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार की रात शराब के नशे में गोविंद भारती का मेरे चाचा निहोरा राम से विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते उसने आज मेरे छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। गोविन्द भारती के पक्ष के लोगों का कहना है कि मंगलवार की रात वाद विवाद मे गोविन्द के सिर में चोट लगने से वह घायल हो गया था। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर मिश्रा सीएचसी पहुंचे तथा घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments