रेवती में 64% हुआ मतदान
रेवती (बलिया):नगर पंचायत रेवती में लगभग 64% शान्ति पूर्ण मतदान हुआ। बुधवार को नगर के 10 मतदान केंद्रो के 26 बूथों पर सात बजे तक चले मतदान में 23393 में 14895 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया । एडीएम बलिया व एडीशनल एसपी नगर के जूनियर हाईस्कूल स्थित माडल बूथ पर देर सायं तक बैठें रहे। एस एच ओ हरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त लगातार चक्रमण करते रहे।
रिपोर पुनीत केशरी
No comments