*एसएससी* *सीजीएल* *में* *हृदय* *नरेन* *सिंह* *ने* *प्राप्त* *किया* *देश* *स्तर* *पर* *87वां* *रैंक* , *मिठाई* *खिलाकर* *लोगों* *ने* *किया* *खुशी* *का* *इजहार*
गड़वार (बलिया):स्थानीय कस्बा गांव निवासी राणा विक्रम शील सिंह के पुत्र हृदय नरेन सिंह ने एसएससी सीजीएल परीक्षा में पूरे देश स्तर पर 87 वां रैंक प्राप्त कर परिजनों के साथ-साथ जनपद व गांव का नाम रोशन किया है। परिणाम की जानकारी होते ही स्वजनों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी व प्रसन्नता व्यक्त किया। बचपन से ही पढ़ने में कुशाग्र बुद्धि वाले हृदय नरेन सिंह कक्षा 6से आठवीं तक कि पढ़ाई नवोदय विद्यालय में व कक्षा 9से 12वीं तक कि पढ़ाई सैनिक स्कूल(लखनऊ)में की।फिर मैनुअल स्नातक की पढ़ाई पूरी कर यूट्यूब व सेल्फ स्टडी से ही एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर प्रथम प्रयास में ही क़वालीफाई कर देश स्तर पर 87वां रैंक प्राप्त कर लिया।ह्रदय के घर पहुंचने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया,समाजसेवी फिरोज अंसारी,सतीश उपाध्याय सहित तमाम लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया व बधाई दी।हृदय नरेन सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों के साथ-साथ गुरुजनों को दिया है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments