नहीं रही दैनिक जागरण वराणसी के डिप्टी एडिटर की मां
मनियर बलिया ।नगर पंचायत मनियर के वार्ड न० 11 निवासी व दैनिक जागरण वराणसी के डिप्टी एडिटर सुनिल कुमार सिह उर्फ गुडलक सिह की माता पतिराजो देवी 85वर्ष पत्नी उपचेयरमैन स्वर्गीय राघवेन्दर सिह की मौत हृदय गति रूकने सोमवार की हो गयी बताया जाता है कि लम्बे समय से बिमार चल रही थी मौत की खबर मिलते ही दरवाजे पर संत्वना देने वालो का ताता लगा रहा उनका अन्तिम संस्कार परशुराम मन्दिर के तट पर बने अन्तेष्ठी अस्थल पर किया गया मुख्ग्नि छोटे पुत्र सुनिल कुमार सिह उर्फ गुडलक सिह ने दी वे अपने पिछे तीन पुत्र निर्मल कुमार सिह अनिल कुमार सिह व सुनिल कुमार सिह उर्फ गुडलक सिह सहित पुरा भरा परिवार छोड़ गयी ।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments