Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शांतिपूर्ण मतदान और सुरक्षा के प्रति नगर पंचायत रतसर में बीएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च


 


रतसर (बलिया):नगर निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। मंगलवार को देर शाम नव सृजित नगर पंचायत क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। मतदान स्थल से लेकर नगर पंचायत के तमाम संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था के साथ लोगों को मतदान करने की अपील किया गया। इसके साथ ही दुकानदारों से मतदान वाले दिन 11 मई को अपने प्रतिष्ठान को बंद कर मतदान में सहयोग करने का अनुरोध किया गया। फ्लैग मार्च को लेकर प्रभारी निरीक्षक गड़वार राज कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि बीएसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति पूर्वक गुरुवार को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील किया गया। मतदान वाले दिन सरकारी और गैर सरकारी आफिस के साथ प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। जनपद में आकस्मिक सेवा वाली वस्तुओं की दुकान के अलावा किसी भी दुकान को खोलने की मनाही है। मतदान स्थल पर किसी प्रकार की कोई शांति व्यवस्था में व्यवधान न हो इसके लिए लोगों से मतदान के पश्चात एक स्थान पर इकट्ठा न होकर घर में रहने की अपील किया गया है।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments