मृतक कृषकों के वारिसों के खाते में होगा भुगतान
बलिया। मुख्य राजस्व अधिकारी अनिल कुमार अग्निहोत्री ने बताया है कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत जिले के मृतक कृषकों के वारिसों के खाते में ईपेमेंट व्यवस्थानुसार जिलाधिकारी महोदय द्वारा भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। जिसमें तहसील बैरिया, सदर बलिया, बेल्थरारोड, रसड़ा, बांसडीह एवं सिकन्दरपुर तहसील के मृतक कृषकों के वारिसों के खाते में कुल तीन करोड़ सत्तर लाख रुपये भुगतान किया जायेगा।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments