जयश्री पांडेय की जीत से पूरे नगर में रहा रहा जश्न का माहौल
रेवती (बलिया):जयश्री पांडेय के तीसरी बार अध्यक्ष पद पर आसीन होने की खबर लगते ही पूरे नगर में जश्न का माहौल बना रहा। नगर में प्रवेश के पूर्व कार्यकताओं ने उनका व कनक पांडेय का गांजा बाजा, पटाखे की गूंज व अबीर गुलाल के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने जीत के लिए समस्त मतदाताओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया। कहा कि नगर में विकास कार्य को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जाऐगा। पूरे नगर का संपूर्ण विकास किया जायेगा। सामूहिक विवाह भवन, पोखरा का सौंदर्यीकरण, दह किनारे सड़क का निर्माण, पार्क व जीम का निर्माण मेरी प्राथमिकता में है। इस दौरान गोलू पटेल, शंभूनाथ तिवारी, राजेश गुप्ता, राकेश केशरी,नसीम अहमद, ईमरान,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments