Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हाईस्कूल में जिला टापर सत्यम पांडेय को प्रशस्ति पत्र व मेडल से खंड शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित


 

 रेवती (बलिया):संत विश्वनाथ दास बालिका उ. मा. विद्यालय पचरूखा गायघाट के तत्वावधान में मंगलवार को विद्यालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी रेवती रत्नशंकर पांडेय द्वारा हाई स्कूल परीक्षा में 96.33% अंक के साथ जिला टापर रहे विद्यालय के छात्र व रेवती कस्बा निवासी सत्यम पांडेय को प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अभिलाषा प्रिया ने बच्चें के आगे की पढ़ाई के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से पुस्तकें व 51 सौ रूपए के साथ पुरस्कृत किया। साथ ही उसकी माता सुमन पांडेय व दादी उर्मिला देवी को माल्यार्पण कर दोनों को अलग अलग सम्मानित किया। 

अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सामान्य परिवार का एक बालक कड़ी मेहनत से हाई स्कूल परीक्षा में जिला टापर बना यह विद्यालय, क्षेत्र के साथ पूरे जनपद के लिए गौरव की बात हैं। उन्होंने आगे के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस लय को कायम रखने के लिए आवश्यक टिप्स दिए। प्रधानाचार्य ने बच्चें की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावको की सराहना करते सत्यम पांडेय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान बीआरसी के गिरीश ओझा, आलोक पांडेय, विद्यालय की अवधेश दत्त पांडेय, प्रियंका सिंह,   श्वेता यादव, सदानंद पांडेय, झाबर सिंह, कृष्णा ओझा आदि मौजूद रहे


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments