बध के लिए ले जा रहे गोवंश सहित पिकअप को चितबड़ागांव पुलिस ने पकड़ा
एक तस्कर गिरफ्तार एक भागने में सफल
चितबड़ागांव (बलिया) चितबड़ागांव पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप पर लदे तीन गोवंश को थाना क्षेत्र के श्रृंगारपुर चौराहे पर के पास गुरुवार को दिन में 9:00 बजे पकड़ लिया।
चितबड़ागांव थाने पर तैनात उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव हमराही सिपाही अविनाश चौधरी व अतुल तिवारी के साथ कारो -नरहीं मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि सामने से पिकअप आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने पकड़ा। मौके का फायदा उठाकर पिकअप पर सवार गो तस्कर बड़क यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी इच्छा चौबे का पूरा थाना नरही फरार हो गया जब कि दूसरा गो तस्कर गोलू यादव पुत्र राम नारायण यादव निवासी इच्छा चौबे का पुरा थाना नरही को पुलिस ने गोवंश लदे पिकअप के साथ पकड़ लिया। पिकअप में एक गाय, एक बछड़ा और एक बछिया लदी थी जो वध के लिए बिहार ले जाई जा रही थी। चितबड़ागांव पुलिस ने गिरफ्तार गोलू यादव के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को चालान कर दिया जबकि दूसरा फरार अभियुक्त बड़क यादव की पुलिस तलाश कर रही है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments