परिणाम को लेकर लोगों में बढ़ी उत्सुकता
रेवती (बलिया):भारी सुरक्षा व्यवस्था व प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता के चलते रेवती में 64.05% शान्ति पूर्ण मतदान हुआ। नगर के 10 मतदान केंद्रो के 26 बूथों पर 23393 मतदाताओं में 15063 ने अपना मतदान किया। अब चुनाव परिणाम को लेकर अध्यक्ष प्रत्याशी व उनके समर्थक खूब ताल ठोक रहे हैं। जनता में भी परिणाम जानने की काफी उत्सूकता बनी हुई है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments