Kali Maa Pakri Dham

Akhand Bharat welcomes you

गंगा दशहरा पर आंगनबाडी़ कार्यकर्तियो ने राहगिरो को नि:शुल्क सर्वत पिलाया




 मनियर बलिया ।गंगादशहरा के शुभ  अवसर  पर मंगलवार को आगंनबाडी़ के  कार्यकर्तियो व मुख्यसेविका ने इस  भिषण गर्मी मे नेक कार्य किया जो क्षेत्र मे चर्चा विषय रहा कार्यकर्तियो ने  धार्मिक स्थलो  व सार्वजनिक स्थानो जैसे  परशुराम स्थान ,नवका बाबा, बुढवा बाबा व चान्दु पाकड़ ,  बसस्टैन्ड  पर नि:शुल्क निबु चीनी पानी का  सर्वत प्याऊ का आयोजन किया आने जाने वाले राहगिरो को सर्वत पिलाया यह नेक कार्य करने पर  आने जाने वाले राहगिरो ने  आंगनबाडी़ कार्यकर्तियो  को कोटी कोटी बधाई दी । इस मौके पर मुख्य सेविका रेखा वर्मा ,आगंनबाडी़ कार्यकर्ती  सुनिता तिवारी रीता सिह आदि लोग मौजुद रही ।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments