भाजपा प्रत्याशी अभय सिह ने प्रकाश सिहं को हराया
मनियर बलिया ।नगर पंचायत मनियर के वार्ड न० 7 से भाजपा के सभासद प्रत्याशी अभय कुमार सिह 134 मत से विजयी रहे । उनको 423 मत मिले जबकि लभगभग 6 बार से सभासद रहे प्रकाश कुमार सिह उर्फ मुन्ना सिह को 289 मत ही प्राप्त हुए इस प्रकार से अभय कुमार सिह 134 मत विजयी रहे अभय सिहं ने बताया कि कई वर्षो से जनता का सेवा करता रहा सेवा का श्रेय जनता ने दिया है मै वार्ड न०7 के जनता का अभारी हुँ मै आ जीवन जनता का सेवा करता रहुँगा
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments