जैनेंद्र पांडेय मिंटू के नेतृत्व में युवाओं ग्रहण की कांग्रेस पार्टी की सदस्यता
गड़वार(बलिया):कांग्रेस पार्टी के स्थानीय ब्लॉक कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के नेता जैनेन्द्र कुमार पांडेय मिंटू के नेतृत्व में तसौवर,करीम, राकेश श्रीवास्तव, आमिर खान, जिशान आदि युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में सिर्फ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ही देश की लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं। जैनेन्द्र कुमार पांडेय मिंटू ने कहा कि कर्नाटक एवं हिमाचल राज्य चुनाव के बाद पूरे देश की जनता यह जान चुकी है कि विपक्ष की आवाज सिर्फ कांग्रेस पार्टी है और उसकी इस लड़ाई को मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ही बुलंद कर सकते हैं और जनता की लड़ाई लड़ सकते हैं।कहा कि इन परिस्थितियों में अन्य किसी के साथ में खड़े होना भाजपा को मजबूत करने के समान है। कहा कि देश में बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी के लिए सिर्फ एक दल जिम्मेदार है वह सिर्फ भाजपा है। जिस भाजपा को लग रहा था कि उसे कोई हरा नहीं सकता उसे दो दो राज्यों में बुरी तरह से हार ने प्रमाणित किया है कि लोकतंत्र में कोई अपराजित नहीं है।इस मौके पर प्रमुख रूप से हीराराम,डा. सुरेश राम जयराम सिंह,मुनीदेव ठाकुर,शैलेंद्र वर्मा,आयुष उपाध्याय,किशन उपाध्याय, ब्रजेश दुबे,रवि शंकर दुबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments