दारू मुर्गा के शौकीन लोगों की पौ बारह
रेवती (बलिया):द्वितीय चरण की मतदान की तिथि को देखते हुए नगर पंचायत रेवती में चुनाव प्रचार काफी जोर पकड़ चुका है। अलग अलग अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थन में उनके परिवार की महिलाये भी चुनाव की कमान अपने हाथ में लेकर मतदाताओं के घर डोरे टू डोर जाकर आशीर्वाद के साथ जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से प्रयासरत है। सोशल मीडिया व फेसबुक पर एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी खूब चल रहा है। दारू, मुर्गा के शौकीन लोगों की मानों कुछ दिनों के लिए लाटरी निकल गई हो। लिट्टी बाटी का दौर भी खूब चल रहा है। पुलिस की भनक मिलते ही पक्का अधपक्का मीट छोड़ भाग खड़े हो रहें हैं। वैसे प्रशासन डाल डाल तो दारू मुर्गा के शौकीन पात पात का शह मात का दौर भी चल रहा है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments