Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

 




रतसर(बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर-खेजुरी मार्ग पर डीएस स्कूल के समीप शुक्रवार को पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी बुरी तरह से घायल हो गया। पकड़ी थाना क्षेत्र के पुर गांव निवासी आकाश सिंह (18) पुत्र अक्षयलाल सिंह अपने साथी राहुल सिंह पुत्र रमेश सिंह के साथ अपनी रिस्तेदारी खेजुरी थाना क्षेत्र के रक्सा गांव में जा रहा था। दोपहर करीब एक बजे रतसर-खेजुरी मार्ग पर स्थित डीएस स्कूल के पास पहुंचे,तो रतसर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित पिकअप ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरे। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपित चालक पिकअप सहित भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने आकाश सिंह को मृत घोषित कर दिया जब कि इस घटना में घायल साथी राहुल को हल्की चोटें आई थी। जिसका इलाज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने बताया कि आकाश दिल्ली में अपने रिस्तेदार के यहां रहकर दुकान पर काम करता था। परिवार में मांगलिक कार्य को लेकर एक सप्ताह पूर्व अपने घर आया था। दो भाई एवं एक बहन में आकाश सबसे बड़ा लड़का था। चौकी प्रभारी अखिलेश नारायन सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिवार वालों ने अज्ञात पिकअप वाहन के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय



No comments