शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
संवाद सूत्र-चितबड़ागांव, बलिया।** आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं समस्त 15 वार्डों के सभासद गणों का शपथ ग्रहण समारोह 27 मई शनिवार को मुख्य बाजार के रेलवे क्रॉसिंग के पास रामलीला मैदान परिसर में आयोजित किया गया है जिस के मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र 'दयालु' /आयुष मंत्रालय/ प्रभारी मंत्री बलिया उत्तर प्रदेश- सरकार होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं राज्यसभा सांसद नीरज शेखर रहेंगे। इसके अतिरिक्त जयप्रकाश साहू- भाजपा जिला अध्यक्ष एवं विनोद शंकर दुबे- चेयरमैन-जिला सहकारी बैंक बलिया को विशिष्ट अतिथि के रूप में निमंत्रित किया गया है। उक्त शपथ ग्रहण समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिस के मुख्य कलाकार अनुपमा यादव-लोक गायिका, निशा उपाध्याय- लोक गायिका, यामिनी सिंह- भोजपुरी नायिका (अभिनेत्री), अरविंद अकेला 'कल्लू' लोक गायक एवं सनी पांडे- लोक गायक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। नवनियुक्त चेयरमैन अमरजीत सिंह ने अपने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता गण, सभी बूथ प्रभारी, संयोजक नगर- निकाय चुनाव से सम्बंधित अन्य क्षेत्रों के सभी सम्मानित प्रभारी गण एवं पार्टी के समस्त कार्यकर्ता गणों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु आमंत्रित किया है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments