Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सपा सरकार ने दस लाख एवं मैंने पांच लाख नौकरी दी-रामगोविंद चौधरी


 

 मनियर बलिया। सपा सरकार ने फ्री दवाई, पढ़ाई एवं फ्री ढोवाई का कार्य किया।  सपा कार्यकाल में दस लाख युवाओं को नौकरी दी। मैं स्वयं अपने विभाग बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास परियोजना में पांच लाख लोगों को नौकरी दिया। उक्त बातें पूर्व मंत्री व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बुधवार के दिन मनियर दियरा टुकड़ा नंबर 2 में समाज सेवी  स्वर्गीय  कीनू राजभर के द्वितीय पुण्यतिथि पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा ।कहा कि बीजेपी शासन काल में 5किलो राशन दिया जाता है जिसकी कीमत 67 रुपए होती है और जिस झोले में दिया जाता है उसकी कीमत 268 रुपए होता है क्योंकि उस झोले पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का फोटो लगा हुआ होता है। उन्होंने अखिलेश सरकार में 102 नंबर एंबुलेंस एवं 108 नंबर एंबुलेंस की चर्चा करते हुए कहा कि कोई गरीब पैसे के अभाव में इलाज से वंचित न रहे इसलिए हमारी सरकार ने 102 और 108 नंबर एंबुलेंस को चलाया ।हमारी सरकार ने मनियर दियरा टुकड़ा नंबर 2 में 284 लोगों को समाजवादी पेंशन दिया और समाजवादी पेंशन इसलिए महिलाओं को दिया गया कि वह अपनी बेटा बेटी को पढ़ाए। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामाशंकर विद्यार्थी ने कहा कि सन 2012 में राजीव गांधी विद्युत योजना में बलिया एवं देवरिया का नाम नहीं था ।मैंने सोनिया जी से कहा कि आजादी की लड़ाई में बलिया अग्रणी रहा है और आपके लोकसभा क्षेत्र का नाम इस योजना में है लेकिन मेरे क्षेत्र का नाम इसमें नहीं है तो बलिया एवं देवरिया दोनों जनपदों का नाम जोड़ा गया और देवरिया को इकान्बे  करोड़ एवं बलिया को 102 करोड़ रुपया मिला ।पूर्व मंत्री व विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि जब मनियर मेरे विधानसभा में हुआ करता था तो उस समय मनियर दियरा के लोग समाज से कटे हुए थे ।उन लोगों को लाकर मुख्यधारा में जोड़ा गया। अपराधी किस्म के लोगों को भी मैंने अपराध की दुनिया से मुक्त करा कर उनको समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया। उन्होंने गोरख यादव का नाम लेते हुए कहा कि 11:00 बजे रात में मैंने तत्कालीन एसपी से मुलाकात कराई और कहा कि यह अपराध की दुनिया छोड़कर शराफत से रहना चाहता है और मैंने उसे कहा की प्रधानी लड़ो और वह प्रधान भी बना ।इसी प्रकार से उन्होंने कुछ अन्य अपराधियों के भी नाम लिए ।वक्ताओं ने लल्लन राजभर को बधाई दी कहा कि इन्होंने अपने पिता स्वर्गीय कीनू राजभर की द्वितीय पुण्यतिथि मनाया ।लल्लन राजभर ने विधायक व पूर्व मंत्री रिजवी  को बधाई दिया कि इन्होंने हमारे गांव में जूनियर हाई स्कूल बनवाया ।विद्युतीकरण कराया ।रामगोविंद चौधरी का आभार व्यक्त किया कि इनके वजह से दियारा टुकड़ा नंबर 2 लोहिया गांव हुआ और सड़कों का जाल बिछा। कायर्यक्रम में मुखय रूप से जिलापंचायत सदस्य विजय यादव, संकल्प सिह ,कंचन यादव ,गुडु मिश्र, लल्लन राजभर, सोनु यादव , रामाशंकर, राजगृह यादव ,मुनीलाल ,बशिष्ठ राजभर  आदि लोग रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामायन चौधरी एवं संचालन पूर्व प्रधानाचार्य उदय बहादुर सिंह ने किया।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments