अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रथम दिन दी गई चेतावनी
रेवती (बलिया):नगर पंचायत के सड़क की पटरी और नालियो पर कतिपय लोगो द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए शनिवार के दिन नगर पंचायत के ईओ मृदुल सिंह पुलिस बल के साथ सक्रिय रहे।किंतु आवश्यक कार्य के चलते अभियान को बीच में ही रोकना पड़ा।
सिंह ने बताया कि यह कार्यवाही शासन के निर्देश पर किया जा रहा है। बताया कि पहले दिन थाने से बस स्टैंड के बीच अतिक्रमण करने वालो को चेतावनी दी गयी तथा आगे अभियान में बाजार में भी प्रभावी कार्यवाही किया जाएगा। इस दौरान ईओ के साथ एसएचओ हरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उधर
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता व महामंत्री राजेश केशरी गुड्डू ने कहा कि आज कल लग्न का महिना होने से बाजार गुलजार रह रहा है। अभियान के चलते फुटपाथी दुकानदार परेशान होगे।उन्होंने दो सप्ताह के लिए इस अभियान को स्थगित करने की प्रशासन से मांग किया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments