निकाय चुनाव में भाकपा माले ने अपना समर्थन सपा को दिया
मनियर, बलिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य एंव अखिल भारतीय खेत एंव ग्रामीण मजदुर के नेता श्री राम चौधरी ने बलिया जनपद के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों पर जहां भाकपा माले के उम्मीदवार चुनाव में खड़े नहीं है वहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है ।मनियर सपा नेता प्रमोद कुमार जयसवाल उर्फ मोदी के आवास पर बुधवार की शाम को पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी की उपस्थिति में श्री राम चौधरी ने सपा उम्मीदवार रितु देवी को अपना समर्थन देते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारे जो उम्मीदवार खड़े नहीं है वहां समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दे रहे हैं ।इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य श्री राम चौधरी, बसंत कुमार सिंह उर्फ मुन्नी सिंह, लाल साहब, वशिष्ठ राजभर, सपा चेयरमैन प्रत्याशी मनियर रितु देवी पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह, लाल साहब, वशिष्ठ राजभर ,हीरालाल सिंह,सत्यदेव सिंह, जेपी सिंह, कंचन यादव, उपेंद्र पटेल, एजाज अहमद सहित सपा एवं भाकपा माले के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बच्चा सिंह एवं संचालन हृदय शंकर तिवारी ने किया।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments