बैंक के बड़े बकायेदार की कुर्की
बलिया सहायक आयुक्त एवम सहायक निबंधक सहकारिता बलिया, क्षेत्रीय प्रबन्धक आजमगढ़ के नेतृत्व में शाखा प्रबंधक के प्रयास से आज दिनांक 02/05/2023 को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि o बलिया के बड़े बकायेदार श्री चन्द्रीका व राजनाथ पुत्र हीरा, निवासी- तिवारी बरहता, विकास खंड- दुबहड़ का कुल बकाया 6,96,000 की चल अचल सम्पत्ति की कुर्की पुलिस बल के सहयोग से करने के उपरांत धनराशि की वसूली करते हुए खाता बंद किया गया।।
रिपोर्ट - बलिया डेस्क
No comments