साइकिल सवार को बचाने में ई-रिक्शा सड़क पर पलटा। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
मनियर बलिया। मनियर बलिया मार्ग के गंगापुर में बुधवार के दिन दस बजे दिन साइकिल सवार को बचाने में ई-रिक्शा पलट गया। घटना करीब ।घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि ई रिक्शा चालक राम प्रसाद गोंड़ थाना मनियर जनपद बलिया अपने पूरे परिवार को ई रिक्शा पर बैठा कर कहीं शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था कि गंगापुर गांव में मनियर बलिया मार्ग पर अचानक एक साइकिल सवार सड़क पर आ गया। उसको बचाने में ई रिक्शा चालक ने ब्रेक ले लिया जिससे ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया ।ई रिक्शा पलटने से चालक रामप्रसाद 55 वर्ष उनकी पत्नी दीपमाला 42 वर्ष ,पुत्र प्रदीप 55 वर्ष व पुत्र वधू रानी 30 वर्ष सहित उनके परिवार के बच्चे अनुराग 7 वर्ष,ओम 5 वर्ष ,अंकुश 4 वर्ष, अर्पिता 3 वर्ष घायल हो गए । स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जहां से 5 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।शेष लोगों को इलाज करने के बाद छोड़ दिया गया घायल रामप्रसाद, दीपमाला, प्रदीप ,अनुराग ,अर्पिता को डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments