Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष एवं चौदह सभासदो ने पद एवं गोपनियता का शपथ ग्रहण किया

   



मनियर बलिया।आदर्श नगर पंचायत मनियर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋितु देवी को  शुक्रवार के दिन परशुराम स्थान के विनय मंच पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम  किया गया । जिसके हजारो लोग गवाह बने । बॉसडीह एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता ने अध्यक्ष को उन्हें भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा बनाए रखने  का शपथ दिलाया। चेयरमैन के शपथ के बाद उप जिला अधिकारी बांसडीह ने नवनिर्वाचित 14 वार्डों के सभासद क्रमश: रंजीता देवी ,जयमाला देवी, शांति देवी, बृजेश वर्मा , अमित कुमार सिंह ,शमशेर बहादुर सिंह, अभय कुमार सिंह ,राकेश कुमार पटेल, मीरा देवी, बेचनी देवी ,लक्ष्मण पटेल, राजकुमार गुप्ता , अंजू देवी, छोटक राजभर  को पद एंव गोपनियता की शपथ दिलायी । शपथ में अध्यक्ष एवं सभासदों ने कहा कि मैं सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करती हूं / करता हूं।  मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी/ रखूंगा।मैं जिस पद को ग्रहण करने वाली हूं/ वाला हूं। उसके कर्तव्यों को श्रद्धापूर्वक पालन करूंगी /करूंगा । 

शपथ ग्रहण समारोह के गवाह के रूप में  उपस्थित रहे पूर्व मंत्री व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मनियर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने एक मत होकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ऋितू देवी को जिताया इसके लिए मैं मनियर की जनता एवं पुलिस प्रशासन को इस बात के लिए बधाई देता हूं कि प्रशासन ने निष्पक्ष होकर  चुनाव एवं मतगणना कराया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से  ईओ मनियर आशुतोष कुमार ओझा , सांसद रामाशंकर विद्यार्थी, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी राज मंगल यादव, बांसडीह के चेयरमैन सुनील सिंह बब्लू, सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय उर्फ कान्हजी, संकल्प सिंह, पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह ,सहित आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर महा शक्ति कुमार सिंह उर्फ कंचन सिंह ,जनक सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हृदय  शंकर तिवारी एवं राज विजय यादव ने किया।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी



No comments